बिजली निगम में 1900 पदों पर भर्ती, दसवीं पास कर सकेंगे आवेदन, न परीक्षा होगी और न ही इंटरव्यू, पूरी प्रक्रिया

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड (HPSEB) ने 1900 पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. दसवीं पास कर चुके अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. खास बात यह है कि इस भर्ती के लिए न तो परीक्षा ली जाएगी और न ही इंटरव्यू होंगे. दसवीं की मेरिट के आधार पर सीधी भर्ती दी जाएगी. भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन करने होंगे. फॉर्म को भरकर नोटिफिकेशन में दिए पते पर 20 जुलाई 2020 शाम 5 बजे तक भेजन होगा.

सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों को 50 रुपए आवेदन शुल्क लगेगा. आवेदन शुल्क नेट बैंकिंग (आरटीजीएस, एनईएफटी, आईएमपीएस) से भर सकते हैं या सीधे बैंक जाकर जमा कर सकते हैं. उम्मीदवारों की उम्र न्यूनतम 18 और अधिकतम 30 साल होनी चाहिए. आयु की गणना 1 अप्रैल 2020 तक की जाएगी.

पदों की जानकारी
जूनियर टी-मेट - 1500 पद
जूनियर हेल्पर (सब स्टेशन) - 392 पद
पदों की कुल संख्या - 1892

भर्ती की जानकारी इस वेबसाइट पर देखें

https://www.hpseb.in/irj/go/km/docs/internet/New_Website/Pages/Home.html

Post a Comment

0 Comments