कोरोना काल की वजह से इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने जुलाई में होने वाली सीएस की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं. आईसीएसआई ने ट्विटर हैंडल पर परीक्षा का नया टाइम टेबल जारी कर दिया है. जून 2020 सत्र की सीएस फाउंडेशन प्रोग्राम, एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम, प्रोफेशनल प्रोग्राम और पोस्ट मेंबरशिप क्वालिफिकेशन परीक्षाएं होनी थी, इन्हें स्थगित कर दिया गया है. अब यह परीक्षाएं अगस्त में होंगी. नए टाइम टेबल के अनुसार यह परीक्षाएं 18 से 28 अगस्त के बीच होगी.
Revised Time Table for #CSExams (June – 2020 Session) to be held from 18th August, 2020 pic.twitter.com/v4kALsp9FC— The Institute of Company Secretaries of India (@icsi_cs) June 13, 2020
0 Comments