नई दिल्ली.सीबीएसई की ओर से होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) में मास्क लगाकर आने वाले परीक्षार्थियों को ही केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा. इसके अलावा हर केंद्र पर सैनिटाइजर की व्यवस्था रहेगी. सैनिटाइजर इस्तेमाल करने के बाद ही परीक्षार्थी कक्ष में प्रवेश कर सकेंगे. सीटीईटी को लेकर बोर्ड की ओर से अभी से तैयारी शुरू कर दी गयी है. बोर्ड ने सभी केंद्रों को जून के अंतिम सप्ताह तक पूरा परिसर सैनिटाइज करने का निर्देश दिया है. बोर्ड ने उन स्कूलों के हर कमरे की अच्छी तरह से साफ-सफाई करवाने को कहा है, जहां भी क्वारंटीन सेंटर बनाए गए थे. सीटीईटी का आयोजन पांच जुलाई को होगा.
ये निर्देश जारी किए गए हैं, नोट कर लें
- इससे अभ्यर्थी को परीक्षा देने के लिए दूसरे शहर नहीं जाना पड़ेगा.
- परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो, इसके लिए केंद्रों की संख्या भी बढ़ेगी. एक कक्षा में 12 से 20 अभ्यर्थी ही बैंठेंगे.
- हर अभ्यर्थी के बीच की दूरी चार से पांच फीट तक रखनी है. सीटीईटी दो पारियों में होगी.
- एक से पांचवीं तक के लिए पहले एवं छठी से आठवीं तक के लिए दूसरे प्रश्न पत्र की परीक्षा देनी होगी.
- सीटीईटी उतीर्ण होने के बाद केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, सीबीएसई स्कूल सहित राज्य सरकार के स्कूलों में शिक्षक बनने का मौका मिलेगा.
- बोर्ड की ओर से जारी निर्देश के अनुसार अभ्यर्थियों को केंद्र पर दो घंटे पहले पहुंचना होगा.
- केद्र पर प्रवेश के दौरान भीड़ जमा नहीं हो, इसके लिए केंद्र पर पहुंचने के साथ प्रवेश दिया जाएगा.
- प्रवेश के बाद स्कूल परिसर में गोला बना कर अभ्यर्थी को इंतजार करवाया जाएगा.
- अभ्यर्थी एडमिट कार्ड के साथ ट्रांसपैरेंट थैली में पेन आदि लेकर आएंगे। जिससे कि बाहर से ही उसकी जांच हो सके.
- सीटीईटी के प्रवेश पत्र जल्द जारी किए जाएंगे. जून के दूसरे सप्ताह तक एडमिट कार्ड जारी होने की उम्मीद है. परीक्षा के लिए कोर्स पहले से ही वेबसाइट पर उपलब्ध है.
0 Comments