जयपुर.
डाक विभाग ने 10वीं पास युवाओं के लिए चार हजार से अधिक पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. ये नौकरियां हरियाणा, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड में स्थित डाक घरों के लिए हैं. डाक विभाग के इन सर्किलों में ग्रामीण डाक सेवक के कुल 4166 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है.
डाक विभाग जीडीएस भर्ती 2020 के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं (सेकेंड्री) कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए. उम्मीदवारों को स्थानीय भाषा को 10वीं के स्तर तक पढ़ा हुआ होना चाहिए. साथ ही, उम्मीदवारों की आयु विज्ञापन जारी किये जाने की तिथि को 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
ऐसे करें आवेदनहरियाणा, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड में पोस्ट ऑफिसों में ग्रामीण डाक सेवक पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट, appost.in पर विजिट करना होगा. होम पेज पर दिये गये स्टेज 1 रजिस्टेशन के लिंक को क्लिक करके और फिर नये पेज पर अपने विवरणों को भरने के बाद अपने फोटोग्राफ और हस्ताक्षर की सॉफ्ट कॉपी अपलोड करनी होगी. सबमिट करने के बाद आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा जिसकी मदद से स्टेज 2 फी पेंमेंट के अंदर पे-ऑनलाइन पर क्लिक करके आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. इसके बाद तीसरे चरण को पूरा करके उम्मीदवार आवेदन सबमिट कर पाएंगे.
0 Comments