घर से भागकर शादी की, सुरक्षा के लिए कोर्ट पहुंचे, तस्वीरें देखकर जज ने कहा-शादी में मास्क क्यों नहीं पहने, 10 हजार रुपए जुर्माना जमा कराओ


नई दिल्ली.
अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ घर से भागकर शादी करने वाले नववाहित जोड़ा कोरोना वायरस की गाइडलाइन की पालना नहीं करने के मामले में घिर गया. ये जोड़ा पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट पहुंचा था. यहां कोर्ट ने उन पर ही 10 हजार रुपए का जुर्माना लगा दिया.
कोर्ट में पेश की गई तस्वीरों में सामने आया कि नवविवाहित जोड़े व उनके मेहमानों ने सुरक्षात्मक मास्क नहीं पहन रखे थे. इसलिए कोर्ट ने उन्हें 10 हजार रुपए जुर्माना जमा कराने के लिए कहा.
कोर्ट ने कहा, ‘याचिका के साथ संलग्न तस्वीरों का अवलोकन, अनुलग्नक पी-4 से पता चलता है कि विवाह समारोह के समय, याचिकाकर्ता और अन्य उपस्थित व्यक्तियों ने मास्क नहीं पहने थे, जो कि कोरोना महामारी को देखते हुए आवश्यक है.’
इसलिए उन पर 10,000 रुपए का जुर्माना लगाया गया. दंपति से इसे 15 दिनों के भीतर होशियारपुर के डिप्टी कमिश्नर के पास जमा करने के लिए कहा है. कोर्ट ने कहा, ‘जिला होशियारपुर के भीतर बड़े पैमाने पर जनता के लिए मास्क की व्यवस्था के लिए यह पैसा उपयोग किया जाएगा’.

पूरा मामला समझिए

नवविवाहित जोड़े ने कोरोना वायरस महामारी को लेकर देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान अपने परिवारों की मर्जी के खिलाफ शादी कर ली और परिवारों से सुरक्षा की मांग करने वाली याचिका दायर की, जिन्होंने शादी को मंजूर नहीं किया था.
बताया गया है कि परिवार के सदस्य इस शादी के लिए तैयार नहीं थे. अवैध तरीकों का सहारा लेकर इनकी शादी में अड़ेंगे लगा रहे थे. कोर्ट ने कहा-दोनों व्यस्क हैं.

Post a Comment

1 Comments

अच्छी खबर है. ज्यादा जानकारी के लिए लॉग इन करें www.rajasthanpost.in