इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (आईबीपीएस) के जरिए महज 6 माह में ही देशभर के 43 बैंकों में अधिकारी व क्लर्क के 5256 पदों पर बेरोजगार युवाओं को सरकारी सेक्टर में नौकरी मिलेगी. इनमें 2830 पदों के लिए लिपिक व 2426 पदों के लिए अधिकारी वर्ग की भर्ती की जाएगी हैं. भर्ती का कार्यक्रम तय कर आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. आवेदन स्नातक तक डिग्री हासिल करने वाले युवा ही कर सकेंगे. आवेदन प्रक्रिया 21 जुलाई तक ऑनलाइन पूरी होगी. शर्त यह है कि आवेदक की स्नातक की योग्यता 21 जुलाई 2020 तक पूर्ण होनी चाहिए. 3 से 5 साल तक का एग्रीकल्चर मार्केटिंग बैंकिंग सेक्टर में फाइनेंस सेक्टर में अनुभव रखने वाले युवा अधिकारी वर्ग के पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे.
राजस्थान में 637 पदों के लिए भर्ती
भर्ती में राजस्थान के दो रीजनल रूरल बैंकों को शामिल किया गया है. जिनमें कुल 637 पदों पर भर्ती कराई जाएगी. इनमें से 369 लिपिक वर्ग तथा 268 अधिकारी वर्ग के है. एक बड़ोदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक तथा दूसरा राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी. ओबीसी में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क 850 तथा SC/ST/PWBD के युवाओं को आवेदन शुल्क 175 देना होगा.
आयु :
क्लर्क :-18-28 वर्ष
स्केल 1 अधिकारी :- 18-30 वर्ष
स्केल 2 अधिकारी :- 21-32 वर्ष
स्केल 3 अधिकारी :- 21-40 वर्ष
आवेदक को उम्र में छूट
SC/ST गोरख के युवाओं के लिए आवेदन की ऊपरी आयु में 5 साल व OBC वर्ग को 3 साल तथा विकलांग 10 साल एवं पूर्व सैनिकों को ऊपरी आयु में सेवानिवृत से 3 साल तक छूट दी जाएगी.
यू कर सकते हैं आवेदन
www.ibps.in वेबसाइट से आवेदक खुद आवेदन कर सकता है. स्कैन सिग्नेचर, फोटो और एक अंडरटेकिंग अपलोड करनी होती है व फीस का भुगतान नेट बैंकिंग, एटीएम, क्रेडिट कार्ड से कर सकते हैं.
तीन चरण में पूरी होगी भर्ती प्रक्रिया
परीक्षा सितंबर से जनवरी 2021 तक पूरी की जाएगी. सबसे पहले प्री एग्जाम सितम्बर / अक्टूबर , मैन्स एग्जाम अक्टूबर / नवंबर में तथा फाइनल रिजल्ट तथा साक्षात्कार 1 जनवरी 2021 होगा.
यह रहेगा परीक्षा कार्यक्रम
प्री एग्जाम :-
रीजनिंग :- 40 प्रश्न 40 नम्बर
मैथ्स :- 40 प्रश्न 40 नंबर
समय :-45 मिनट
मैन
समय :- 120 मिनट
हिंदी / इंग्लिश :- 40 प्रश्न 40 नंबर
मैथ्स :- 40 प्रश्न 50 नम्बर
रीजनिंग :- 40 प्रश्न 50 नंबर
कंप्यूटर :- 40 प्रश्न 20 नंबर
जनरल अवेर्नेस :- 40 प्रश्न 40 नंबर
राजस्थान में 637 पदों के लिए भर्ती
भर्ती में राजस्थान के दो रीजनल रूरल बैंकों को शामिल किया गया है. जिनमें कुल 637 पदों पर भर्ती कराई जाएगी. इनमें से 369 लिपिक वर्ग तथा 268 अधिकारी वर्ग के है. एक बड़ोदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक तथा दूसरा राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी. ओबीसी में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क 850 तथा SC/ST/PWBD के युवाओं को आवेदन शुल्क 175 देना होगा.
आयु :
क्लर्क :-18-28 वर्ष
स्केल 1 अधिकारी :- 18-30 वर्ष
स्केल 2 अधिकारी :- 21-32 वर्ष
स्केल 3 अधिकारी :- 21-40 वर्ष
आवेदक को उम्र में छूट
SC/ST गोरख के युवाओं के लिए आवेदन की ऊपरी आयु में 5 साल व OBC वर्ग को 3 साल तथा विकलांग 10 साल एवं पूर्व सैनिकों को ऊपरी आयु में सेवानिवृत से 3 साल तक छूट दी जाएगी.
यू कर सकते हैं आवेदन
www.ibps.in वेबसाइट से आवेदक खुद आवेदन कर सकता है. स्कैन सिग्नेचर, फोटो और एक अंडरटेकिंग अपलोड करनी होती है व फीस का भुगतान नेट बैंकिंग, एटीएम, क्रेडिट कार्ड से कर सकते हैं.
तीन चरण में पूरी होगी भर्ती प्रक्रिया
परीक्षा सितंबर से जनवरी 2021 तक पूरी की जाएगी. सबसे पहले प्री एग्जाम सितम्बर / अक्टूबर , मैन्स एग्जाम अक्टूबर / नवंबर में तथा फाइनल रिजल्ट तथा साक्षात्कार 1 जनवरी 2021 होगा.
यह रहेगा परीक्षा कार्यक्रम
प्री एग्जाम :-
रीजनिंग :- 40 प्रश्न 40 नम्बर
मैथ्स :- 40 प्रश्न 40 नंबर
समय :-45 मिनट
मैन
समय :- 120 मिनट
हिंदी / इंग्लिश :- 40 प्रश्न 40 नंबर
मैथ्स :- 40 प्रश्न 50 नम्बर
रीजनिंग :- 40 प्रश्न 50 नंबर
कंप्यूटर :- 40 प्रश्न 20 नंबर
जनरल अवेर्नेस :- 40 प्रश्न 40 नंबर
1 Comments
सूचना सहायक 2013 प्रतीक्षा सूची अभ्यर्थी संगठन के नागौर प्रतिनिधि रूपचंद टाक ने बताया कि वर्ष 2013 में सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग (DOIT & C) ने सूचना सहायक के 6300 पदों पर विज्ञप्ति जारी कर राज्य के बाहर परीक्षा आयोजित कराई गई थी । परीक्षा आयोजित करने के पश्चात चिकित्सा विभाग के 1848 पद कम कर दिए गए लेकिन 23 अगस्त 2013 को चिकित्सा विभाग द्वारा 1848 पदों पर पुनः स्वीकृति दे दी गई थी लेकिन ( DOIT & C) विभाग ने लगभग 4400 पदों पर ही नियुक्ति दी गई एवं शेष 1848 पदों की प्रतीक्षा सूची जारी कर दी । परन्तु प्रतीक्षा सूची जारी करने के बाद आज दिन तक अभ्यर्थी नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे हैं ।
वहीं सूचना सहायक 2013 प्रतीक्षा सूची के कार्यकर्ता सुभाष शर्मा ने बताया कि हम पिछले 7 वर्षों से दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं । सभी विधायकों से नियुक्ति के लिए अनुशंसा पत्र भी लिखवाए हुए हैं । मुख्यमंत्री की प्रत्येक जनसुनवाई में हमने अपनी बात रखी है लेकिन हमें केवल कोरा आश्वासन ही मिल रहा है नियुक्ति नहीं । यह हम सभी बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए असंवेदनशीलता है ।
खुशवीर सिंह ने बताया कि राज्य सरकार सूचना सहायक 2013 की प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने के बजाय सूचना सहायक 2018 की प्रतीक्षा सूची निकाल रही है जो कि सूचना सहायक 2013 के प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों को पहले नियुक्ति नहीं देकर उन पर कुठाराघात कर रही है । बॉस या तो हमे cm से आपके साथ मीटिंग कराओ या इच्छा मृत्यु की अनुमति दिलाए #इसकेलिएअजेमरनागौरजोधपुर आदि जिलों से cm को #ईच्छामृत्यु के लिए जिला कलेक्टर को ज्ञापन दे दिया है