पटना.
अगर आप शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए बेहद अच्छी खबर आई है. बिहार सरकार में 90 हजार से ज्यादा शिक्षक पदों के लिए भर्ती निकाली गई है. शिक्षा विभाग ने नया शेड्यूल जारी किया है. आवेदन पत्र प्राप्त करने की तारीख 15 जून से 14 जुलाई है.
अगर आप शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए बेहद अच्छी खबर आई है. बिहार सरकार में 90 हजार से ज्यादा शिक्षक पदों के लिए भर्ती निकाली गई है. शिक्षा विभाग ने नया शेड्यूल जारी किया है. आवेदन पत्र प्राप्त करने की तारीख 15 जून से 14 जुलाई है.
बिहार सरकार 90,762 प्राथमिक शिक्षकों को 31 अगस्त तक नियोजन पत्र देगी. शिक्षा विभाग ने नियोजन के लिए नया शेड्यूल जारी कर दिया है. शि्क्षक बनने के लिए नियोजन प्रक्रिया में शामिल होना जरूरी है. इसके लिए एनआइओएस से 18 महीने का डीएलएड करने वाले अभ्यर्थी 15 जून से 14 जुलाई तक आवेदन भर सकेंगे. परीक्षा में बैठने के लिए टीईटी या सीटीईटी यानी सीटेट पास होना जरूरी है. शिक्षा विभाग ने इस भर्ती की अधिसूचना जारी कर दी है.
कैसे कर सकते हैं आवेदन
8535 पंचायतों, सभी प्रखंडों, जिला मुख्यालयों और नगर निकाय स्तर पर आवेदन किया जा सकेगा. बाद में 11 जून को वीडियो कॉन्फ्रेंस होगी.
क्या है पूरा शेड्यूल
- 15 जून से 14 जुलाई तक आवेदन पत्र प्राप्त किए जा सकते हैं.
- 18 जुलाई तक मेधा सूची की तैयारी होगी.
- मेधा सूची का अनुमोदन 21 जुलाई तक किया जाएगा.
- मेधा सूची का प्रकाशन 23 जुलाई तक होगा.
- मेधा सूची पर आपत्ति 24 जुलाई से 7 अगस्त तक की जा सकेगी.
- आपत्तियों का निराकरण 10 अगस्त तक कर लिया जाएगा.
- मेधा सूची का अंतिम प्रकाशन 12 अगस्त तक शिक्षा विभाग करेगा.
- जिला की तरफ से प्रखंड एवं पंचायत की मेधा सूची का अनुमोदन 13 से 22 अगस्त तक होगा.
- नियोजन इकाई की तरफ से मेधा सूची का सार्वजनिकरण 25 अगस्त तक किया जाएगा.
- प्रमाण पत्रों का सत्यापन और मिलान 28 अगस्त तक होगा.
- चयनित अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच एवं नियोजन पत्र 31 अगस्त तक जारी कर दिए जाएंगे.
0 Comments