राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने 1000 से ज्यादा पदों पर जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए फिर से आवेदन मांगे हैं. नॉन टीएसपी (गैर अनुसूचित क्षेत्र) के लिए 998 पद और टीएसपी एरिया (अनुसूचित क्षेत्र) के लिए 100 पद हैं. आवेदन 8 जुलाई तक किए जा सकते हैं. वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. RSMSSB ने कोरोना वायरस के कारण 2 अप्रैल 2020 को जूनियर इंजीनियर भर्ती-2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया को बंद कर दिया था, लेकिन अब इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया को दोबारा खोल दिया गया है. सिविल, इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल विभाग में जूनियर इंजीनियर के पद पर भर्ती की जाएगी.
भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीखें
योग्यता और आयु सीमा
आवेदन करने हेतु आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंजीनियरंग में डिग्री या डिप्लोमा का होना अनिवार्य है. इस भर्ती के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष तक निर्धारित की गई है. चयनित उम्मीदवारों को मैट्रिक्स लेवल 10 के अनुसार वेतन दिया जाएगा.
आवेदन शुल्क
भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीखें
- री-ओपन होने के बाद ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत- 24 जून 2020
- आवेदन की आखिरी तारीख- 08 जुलाई 2020
- आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख- 08 जुलाई 2020
योग्यता और आयु सीमा
आवेदन करने हेतु आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंजीनियरंग में डिग्री या डिप्लोमा का होना अनिवार्य है. इस भर्ती के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष तक निर्धारित की गई है. चयनित उम्मीदवारों को मैट्रिक्स लेवल 10 के अनुसार वेतन दिया जाएगा.
आवेदन शुल्क
- Gen/UR और EWS वर्ग के उम्मीदवारों के लिए- 450 रुपए
- OBC (नॉन क्रिमी लेयर) वर्ग के उम्मीदवारों के लिए- 350 रुपए
- SC/ST/PH वर्ग के उम्मीदवारों के लिए- 250 रुपए
0 Comments