1. सरकार नकल व पेपर लीक गिरोह पर लगाम कब लगाएगी?
2. पुलिस कांस्टेबल भर्ती पेपर लीक के दोषियों की संपत्ति कब जप्त होगी?
3. नए कानून के तहत अपराधियों को 10 साल की जेल कब होगी?
4. दिवाकर पब्लिक स्कूल की संपत्ति कब जब्त होगी और भवन पर बुलडोजर कब चलेगा?
5. पशुधन सहायक भर्ती में पकड़े गए डमी अभ्यर्थियों के खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई करेगी?

ये कुछ तल्ख सवाल है. उपेन यादव भी पूछ रहे हैं और प्रदेशभर के युवा भी. लेकिन, सरकार से उम्मीद मत कीजिए. वह अभी राज्यसभा चुनाव में व्यस्त है. उसके लिए पहली प्राथमिकता युवा नहीं है. उनके सवाल नहीं है. है तो बस चुनाव. एक-एक वोट. हां, उनकी याद जरूर आएगी, लेकिन अगले साल. जब विधानसभा चुनाव होंगे. क्योंकि-युवा है तो वोट ही. युवा आंदोलन की राह पर है. बिजली निगम में टेक्नीकल हेल्पर भर्ती में पद बढ़ाने के लिए 13 जून को आंदोलन होगा. 20 जून को ओबीसी आरक्षण की विसंगतियां दूर करने की मांग को लेकर आंदोलन होगा. 21 जून को रेडियोग्राफर, लैब टेक्निशियन, ईसीजी भर्ती की विज्ञप्ति जारी कराने की मांग को लेकर स्वास्थ्य भवन का घेराव किया जाएगा.
और चलते-चलते अच्छी खबर...इस महीने में डीएलबी की कई भर्तियाें की विज्ञप्ति जारी हो सकती है. डीएलबी ने आरपीएससी को अभ्यर्थना भेज दी है. इसमें एक्जीक्यूटर ऑफिसर की 63, रेवन्यू ऑफिसर की 14 और एएईएन सिविल के 41 पद शामिल हैं.
0 Comments